यूपी के बिजनौर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दो रोडवेज बसों की आमने सामने टक्कर में 12 लोग घायल हो गए। टक्कर होने के दौरान ही बसों में बैठे यात्रियों की चींख पुकार मच गई।
राष्ट्रीय : यूपी के बिजनौर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दो रोडवेज बसों की आमने सामने टक्कर में 12 लोग घायल हो गए। टक्कर होने के दौरान ही बसों में बैठे यात्रियों की चींख पुकार मच गई। आसपास में मौजूद लोग मौके पर घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए। कोई सवारी गाडी तो कोई बाइक से लोगों को अस्पताल पहुंचाने लगे। इसी बीच में पुलिस और एंबुलेंस को भी सूचना दे दी गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की। वहीं जोरदार टक्कर से एक बस में आग भी लग गई।
प्राप्त जानकारी मुताबिक, बिजनौर नजीबाबाद हाईवे पर दो रोडवेज बसों की टक्कर से 12 से अधिक सवारी घायल हो गई। इस दौरान एक बस में भी आग लग गई। दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। शहर कोतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद हाईवे पर स्थित बिजनौर पब्लिक स्कूल के सामने रविवार सुबह यूपी रोडवेज बस व उत्तराखंड रोडवेज बस की आमने सामने से टक्कर हो गयी। जोरदार टक्कर से उत्तराखंड रोडवेज बस में आग लग गई। बस में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में सवारियों को आग लगी बस से बाहर निकाला गया। जानकारी पर पुलिस में हड़कंप मच गया।
आग लगने से पहले ही निकाले गए सवारी
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी प्रवीण रंजन, शहर कोतवाली पुलिस, दमकल विभाग और कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना से दोनों बसों में सवार घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। वही दमकल विभाग की गाड़ी ने बस में लगी आग पर काबू पाया। तब तक बस का अगला हिस्सा जल गया। एसपी ने तुरंत घायलों की इलाज के निर्देश दिए। गनीमत रही कि बस में आग फैलने से पहले ही सवारियों को बाहर निकाल लिया गया। हादसे में 12 से अधिक सवारी घायल हुई है। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद भेज घर भेज दिया गया है।
0 Comments