बड़ी ख़बर : दिल्ली में हुआ धमाका, वहां से कुछ ही दूरी पर थे PM Modi

दिल्ली के बेहद पॉश इलाके औरंगजेब रोड पर इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार शाम बम धमाका होने की खबर है। NIA की टीम धमाके वाली जगह पर पहुंच रही है। 


राष्ट्रीय : शुक्रवार को दिल्ली के पॉश इलाके औरंगजेब रोड पर इजराइली दूतावास के पास ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट बेहद तेज़ आवाज के साथ हुआ। बताया जा रहा है कि धमाके की आवज़ इतनी तेज़ था कि कई कारों के शीशे टूट गए। इससे हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस का धमाके को लेकर बयान भी आ गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि धमाके दशहत फैलाने की साजिश के मकसद से किया गया है। 

जानकारी मुताबिक़, ब्लास्ट छोटा था, हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर प्रेम लाल ने बताया, “हमें विस्फोट के बारे में शाम करीब 5:45 बजे फोन आया जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। मौके पर दिल्ली पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम भी पहुँच गई है। घटना की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल और सीआरपीएफ की तैनाती की गई है।

विजय चौक पर मौजूद थे पीएम मोदी

ये धमाका दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास के पास स्थित हाई प्रोफाइल रोड अब्दुल कलाम रोड पर हुआ। जिस जगह पर धमाका हुआ, उससे विजय चौक की दूसरी बमुश्किल डेढ़ किलोमीटर है। इसी जगह पर आज रिपब्लिक डे का औपचारिक समापन समारोह ‘बीटिंग रीट्रीट’ चल रहा था। पीएम नरेंद्र मोदी अभी भी इस समारोह में मौजूद थे। पीएम मोदी के साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।

बता दें कि इस पहले 13 फरवरी 2012 को भी दिल्ली में इजराइली दूतावास की कार पर बम हमला किया गया था। उस हमले में इजरायली राजनयिक ताल येहोशुआ और चालक सहित चार लोग घायल हो गए थे। मामले की जांच के बाद दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने उस मामले में एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया था।

Post a Comment

0 Comments