उत्तराखंड में बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर बुजुर्ग मां को मार डाला, क्या है मामला ?

देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ। 


उत्तराखंड : प्रदेश की राजधानी देहरादून में एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है। बीते सोमवार को सुबह देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि महिला के बेटे और बहु ही है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जा सकता है। 

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह डालनवाला इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव को वाराणसी से नवरत्न नाम के एक व्यक्ति ने फोन किया। उसने बताया कि अंबेडकर नगर में उसकी सास सरोज देवी की मौत हो गई है। उन्हें शक है कि सरोज देवी की सामान्य मृत्यु नहीं बल्कि उनकी हत्या की गई है। आरोप था कि सरोज देवी से उनका बेटा अक्सर झगड़ा करता था। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

इंस्पेक्टर डालनवाला मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शुरूआत में देखने पर किसी प्रकार की संदिग्धता नहीं लगी। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। इस पर संदेह के आधार पर महिला के बेटे से पूछताछ की गई तो वह सकपकाने लगा।

अंतिम संस्कार को ले जा रहा था शव 

सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि रविवार रात के समय वह शराब के नशे में घर आया था और मां से झगड़ा हुआ। इसी झगड़े में उसने और उसकी पत्नी ने मिलकर गला घोंटकर मां की हत्या कर दी। दोनों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर सरोज देवी के बेटे जयवीर और उसकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला के अंतिम संस्कार की तैयारियां हो रहीं थी। चूंकि, पुलिस को शक था तो उन्होंने वहां रिश्तेदारों से बात कर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस जरा भी देर करती तो उसका बेटा महिला का अंतिम संस्कार कर चुका होता। 

दूसरी पत्नी के साथ रहता है आरोपी 

आरोपी की पहली पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है। वह वर्तमान में दूसरी पत्नी के साथ रहता है। हालांकि, पहली पत्नी से तलाक हुआ है या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि इसी वजह से मां और बेटे में अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Post a Comment

0 Comments