कन्नड़ एक्टर यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म KGF Chapter 2 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। KGF Chapter 2 की रिलीज़ डेट का आख़िरकार एलान कर दिया गया है।
मनोरंजन : कन्नड़ एक्टर यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म KGF Chapter 2 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों का इंतज़ार ख़त्म हुआ KGF Chapter 2 की रिलीज़ डेट का आख़िरकार एलान कर दिया गया है। 16 जुलाई को संजय दत्त और यश आमने-सामने होंगे।
KGF Chapter 2 वैसे तो कन्नड़ भाषा की फ़िल्म है, मगर इसे हिंदी दर्शकों के बीच भी खासी लोकप्रियता मिली थी। फ़िल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। पहली फ़िल्म की कामयाबी ने दूसरे भाग के लिए इंतज़ार और बढ़ा दिया।
जानकारी मुताबिक़, बता दें प्रशांत नील ने आज शुक्रवार शाम 6.32 बजे इसकी रिलीज़ डेट का खुलासा किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- KGF Chapter 2 दुनियाभर के सिनेमाघरों में 16 जुलाई 2021 को रिलीज़ होगी। बता दें, KGF Chapter 2 में संजय दत्त मुख्य विलेन अधीरा के रोल में हैं।
पहले भाग में अधीरा की सिर्फ़ झलक दिखायी थी। दूसरे भाग में रवीना टंडन भी एक अहम किरदार में दिखायी देंगी। फ़िल्म को फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट वितरित कर रही है।
#KGFChapter2 Worldwide Theatrical Release On July 16th, 2021.#KGFChapter2onJuly16@TheNameIsYash @prashanth_neel @VKiragandur @hombalefilms @duttsanjay @TandonRaveena @SrinidhiShetty7 @prakashraaj @BasrurRavi @bhuvangowda84 @excelmovies @AAFilmsIndia @VaaraahiCC @PrithvirajProd pic.twitter.com/fFIEojSpmQ
— Prashanth Neel (@prashanth_neel) January 29, 2021
इससे पहले शुक्रवार सुबह को प्रशांत नील ने ट्विटर के ज़रिए अपने फैंस को बताया था कि रिलीज़ डेट आज शाम को 6 बजकर 32 मिनट पर घोषित की जाएगी। फ़िल्म का टीज़र 8 जनवरी को यश के जन्मदिन पर रिलीज़ किया गया था। KGF Chapter 2 का क्लाइमैक्स दिसम्बर में शूट किया गया था।
क्लाइमेक्स में नायक रॉकी (यश) और खलनायक अधीरा (संजय) के बीच जबरदस्त एक्शन के साथ लड़ाई और जानलेवा स्टंट किये गये। यश ने भी रिलीज़ डेट की जानकारी देते हुए लिखा- अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए, क्योंकि तारीख़ तय हो गयी है।
Fasten your seat belt coz the date is set.. 😎 pic.twitter.com/LsmIvf7SSz
— Yash (@TheNameIsYash) January 29, 2021
कन्नड़ फ़िल्म KGF Chapter 1 एक बेहद कामयाब फ़िल्म है, जो 2018 में रिलीज़ हुई थी। 1960 के दौर में सेट यह पीरियड फ़िल्म थी, जिसमें कोलर गोल्ड फील्ड्स को लेकर सक्रिय माफिया की कहानी दिखायी गयी थी। फ़िल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओं में डब करके भी रिलीज़ की गयी थी।
दूसरा भाग भी इन चारों भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। इस फ़िल्म ने यश को उत्तर भारत में ख़ूब लोकप्रियता दिलवायी थी। KGF Chapter 1 अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
0 Comments