दुःखद ख़बर : बदरीनाथ हाईवे समीप एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरी, पांच की मौके पर मौत

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिर गई। उसमें सवार पांच सवारियों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई।


उत्तराखंड :
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिर गई। उसमें सवार पांच सवारियों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई। वाहन सवार श्रीनगर से ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे। चालक को छोड सभी रिश्‍तेदारी में थे। पौडी में गमी में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।

जानकारी मुताबिक़, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग के साकणीधार के समीप एक कार खाई में गिर गई। जिसमें सवार पांच लोग की मौकेे पर मौके पर मौत हो गई। वहीं, सूचना के बाद रेस्‍क्‍यू  टीम पहुंच गई हैैै। घटना रविवार दोपहर तकरीबन तीन बजे की है।  श्रीनगर से ऋषिकेश आ रही  कार साकणीधार के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर खाई में जा गिरी। 


बता दें जिसमें सवार पांच व्‍यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। जिसमें  अजीत निवासी तमसपुर झज्‍जर हरियाणा (कार चालक),  धीरज सिंह रावत निवासी आर्कणी पौड़ी गढ़वाल, संजीव कुमार भंडारी निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश, पवन सिंह भंडारी गुड़गांव, योगेंद्र सिंह भंडारी निवासी इंद्रपुरम गाजियाबाद के  रूप में शिनाख्‍त हुई। 


Post a Comment

0 Comments