उत्तराखंड में अब बढ़ने लगा Covid-19 Vaccination का ग्राफ, जानें-कहां कितनों को लगा टीका

उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण का ग्राफ अब बढऩे लगा है। बीते सोमवार को टीकाकरण के लिए बनाए गए 58 केंद्रों पर 4032 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का ग्राफ अब बढऩे लगा है। बीते सोमवार को टीकाकरण के लिए बनाए गए 58 केंद्रों पर 4032 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। प्रदेश में टीकाकरण अभियान के तहत यह एक दिन में टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की सर्वाधिक संख्या है। अब तक सरकारी व निजी अस्पतालों में तैनात 14 हजार 546 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। शेष स्वास्थ्य कर्मियों को भी आने वाले दिनों में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। 

जानकारी मुताबिक़, उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत बीती 16 जनवरी को हुई थी। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। अब तक 6 दिन टीकाकरण हो चुका है। सोमवार को देहरादून में सबसे अधिक 13 सेंटरों पर टीकाकरण हुआ। वहीं हरिद्वार में 9, नैनीताल में 6, ऊधमसिंह नगर व रुद्रप्रयाग में 4-4 सेंटरों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। 

आपको बता दें कि शुरुआती चरण में टीकाकरण अभियान में सुस्ती दिख रही थी। लक्षित संख्या के सापेक्ष बहुत कम संख्या में स्वास्थ्य कर्मी टीका लगवाने पहुंच रहे थे, जिसकी वजह तकनीकी दिक्कत बताई गई। 

बताया गया कि जिन व्यक्तियों को टीका लगना होता है, उन्हें एक दिन पहले रात में कोविन पोर्टल से मैसेज मिलता है। ऐसे में कई लोग सुबह ही मैसेज देख पाते हैं। कई लोग या तो उस दिन बहुत व्यस्त होते हैं या बाहर होते हैं। पर अब कोविन पोर्टल पर एड बेनीफीशरी नाम का एक अलग लिंक दिया गया है। 

यहां उन व्यक्तियों के नाम जोड़े जा सकते हैं जो स्वास्थ्य कर्मी पहले ही पोर्टल पर दर्ज हैं, लेकिन टीकाकरण के लिए उनकी बारी नहीं आई है। यही नहीं, टीकाकरण केंद्र की संख्या भी 34 से बढ़ाकर 58 कर दी गई है। इस सुविधा के बाद अब टीकाकरण का ग्राफ बढऩे लगा है। 

कितनों को लगा टीका, अभी तक हुआ कहां-कितना टीकाकरण 

देहरादून-857

हरिद्वार-507

नैनीताल-488

रुद्रप्रयाग-359

चमोली-272

पिथौरागढ़-230

उत्तरकाशी-220

ऊधमसिंहनगर-218

चंपावत-195

टिहरी-192

अल्मोड़ा-178

पौड़ी-17

बागेश्वर-19

किस दिन कितना टीकाकरण 

16 जनवरी-2226

8 जनवरी-1961

19 जनवरी-1882

21 जनवरी-2087

22 जनवरी-2308

25 जनवरी-4032

Post a Comment

0 Comments