उत्तराखंड : इस जिले में सिलेंडर फटने से लगी आग, SDRF ओर फायर कर्मी के काबू

जनपद टिहरी से टीएचडीसी (THDC) कॉलोनी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जिस सूचना  पर SDRF की एक टीम तत्काल ही रेस्क्यू हेतु घटनास्थल को रवाना हुई। 


उत्तराखंड : मंगलवार 26 जनवरी को पुलिस चौकी कोटी  जनपद टिहरी से टीएचडीसी (THDC) कॉलोनी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जिस सूचना  पर SDRF की एक टीम तत्काल ही रेस्क्यू हेतु घटनास्थल को रवाना हुई। 

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF की एक टीम द्वारा फायर और आपदा राहत दल सीआईएसफ के साथ मिलकर संयुक्त रेस्कयू अभियान आरम्भ किया काफी मशक्कत के बाद  आग को काबू कर बुझाया गया। बता दें घटना सिलिंडर में आग लगने के कारण हुई। घटना में कोई जन हानि नही हुई है। 

Post a Comment

0 Comments