बड़ी ख़बर : लगातार 3 दिनों तक दिल्ली में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप

दिल्ली के नजफगढ़ में लगातार 3 दिनों तक सीसीटीवी कैमरे में एक तेंदुआ देखे जाने के बाद दिल्ली वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। 


राष्ट्रीय : दिल्ली के नजफगढ़ में लगातार 3 दिनों तक सीसीटीवी कैमरे में एक तेंदुआ देखे जाने के बाद दिल्ली वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के वन मंत्री कैलाश गहलोत ने वन विभाग के अधिकारियों को नजफगढ़ इलाके में तेंदुआ पकड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि अगर वे तेंदुए को देखें तो घबराएं नहीं और तुरंत अधिकारियों को सूचित करें। 

जानकारी अनुसार, दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि तेंदुआ एक संरक्षित जंगली जानवर है, इसलिए उस पर कोई हमला न करे। कैलाश गहलोत के सचिव ने वन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में लिखे पत्र में आगाह किया है कि नजफगढ़ में रघुनाथ मंदिर के पास तेंदुआ कई बार देखा गया है। इस कारण स्थानीय नागरिकों में भय है। 

बता दें, ऐसे में वन विभाग की रेस्क्यू टीमों को तेंदुआ पकड़ने के लिए लगाया जाए, ताकि जनता को किसी प्रकार की क्षति होने से बचाया जा सके। इस पत्र के आधार पर वन विभाग की टीम अब तेंदुआ पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई है। दो वर्ष पहले उत्तर पूर्व दिल्ली में तेंदुआ पाया गया था, जिसे लगभग महीने भर की मशक्कत के पकड़ा जा सका था।

Post a Comment

0 Comments