दिल्ली में 9वीं व 11वीं के छात्रों के लिए 5 फरवरी से खुलेंगे स्कूल : मनीष सिसोदिया

दिल्ली डिप्टी व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने आज शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली में कक्षा 9 व 11 के छात्रों के लिए स्कूल 5 फरवरी से खुलेंगे। 


राष्ट्रीय : भारत की राजधानी दिल्ली डिप्टी व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने आज शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली में कक्षा 9 व 11 के छात्रों के लिए स्कूल 5 फरवरी से खुलेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से 10वीं, 12वीं के लिए स्कूल खोले गए हैं उसी प्रकार से 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए भी स्कूल खोले जाएंगे।

जानकारी मुताबिक़, मनीष सिसोदिया ने बताया कि 5 फरवरी 2021 से डिग्री, डिप्लोमा देने वाले शैक्षणिक संस्थान भी खुल सकेंगे। सिसोदिया ने कहा अभी तक 10वीं, 12वीं के जिन छात्रों को स्कूल जाकर कक्षाएं लेने की अनुमति दी गई है उनमें से 80 फीसदी छात्र नियमित कक्षाओं के लिए स्कूल पहुंच रहे हैं।

 

बता दें, दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा, माध्यमिक व हायर एजुकेशन वाले संस्थान अपने छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क या काउंसलिंग के लिए 5 फरवरी से बुला सकेंगे। बशर्ते कोरोना गाइडलाइन्स का उसी प्रकार पालन किया जाए जिस प्रकार से 10वीं ,12वीं के छात्रों को पालन कराया जा रहा है। यानी इन संस्थानों में भी 10वीं, 12वीं के छात्रों वाले दिशा-निर्दशे लागू होंगे।

Pre Board Exam पर फैसला जल्द-

सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली में बोर्ड परीक्षाएं या प्री बोर्ड परीक्षाएं कब से शुरू होंगी इस विषय पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments