नैनीताल के लालकुआं में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमे दो साल के मासूम की मां के सामने तड़पकर मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ
उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के हल्द्दानी से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बता दें लालकुआं के गौला निकासी गेट के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक मासूम दो साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से सबका दिल दहल गया। जिस किसी ने मासूम का शव देखा उसके रोमटे खड़े हो गए। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेने के साथ ही आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं में निकासी गेट के समीप शुक्रवार दोपहर गोला श्रमिक पप्पू सक्सेना का 2 साल का बेटा खेल रह था और उसकी मां कुछ ही दूरी पर कपड़े धो रही थी। इसी बीच रेता खाली कर वापस आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया गौला नदी के श्रमिकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने वाहनों की निकासी ठप कर जाम लगा दिया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही डंपर को कब्जे में ले लिया है।
0 Comments