बीते शुक्रवार को दिल्ली के पॉश इलाके औरंगजेब रोड पर इजराइली दूतावास के पास ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट बेहद तेज़ आवाज के साथ हुआ। बता दें, हुए बम धमाकों के बाद उत्तराखंड के चार जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
उत्तराखंड : बीते शुक्रवार को दिल्ली के पॉश इलाके औरंगजेब रोड पर इजराइली दूतावास के पास ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट बेहद तेज़ आवाज के साथ हुआ। बता दें, हुए बम धमाकों के बाद उत्तराखंड के चार जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। संदेह जताया गया कि घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी सीमावर्ती प्रदेशों की ओर आ सकते हैं। बीते शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई घटना के बाद उत्तराखंड सरकार और पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया था।
यह भी पढ़े : बड़ी ख़बर : दिल्ली में हुआ धमाका, वहां से कुछ ही दूरी पर थे PM Modi
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिले निर्देशों के क्रम में प्रदेश की सीमाओं पर कड़ी चेकिंग शुरू कर दी गई। इसके साथ ही देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। विशेषकर हरिद्वार में कुंभ के मद्देनजर चौकसी और कड़ी करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही इन सभी जिलों में सीमाओं पर चौकसी करने के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर भी कड़ी नजर रखने को कहा गया। पुलिस के साथ ही अन्य खुफिया एजेंसियों को भी पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में एहतियातन चार जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
0 Comments