बड़ी ख़बर : कोटद्वार में लग्जरी कार में 95 किलो अवैध गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

कोटद्वार में मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को पुलिस ने एक तस्कर की कार से 95 किलो गांजा बरामद किया। व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार सीज कर दी गई है।


उत्तराखंड : पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार में अपराधों की  रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है। इसके तहत गुरुवार को पुलिस ने एक तस्कर की कार से 95 किलो गांजा बरामद किया। व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार सीज कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी मुताबिक़ पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन,पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उ0नि0 ओमप्रकाश मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्त दानिश पुत्र सगीर नि0 बडोदा देहात थाना कटघर जिला मुरादाबाद (उ0प्र0) दुगड्डा पेट्रोल पंप से 1 किलोमीटर आगे कोटद्वार रोड हल्द्वानी पुलिया के पास से वाहन संख्या HR 26AS-9448 (हुंड़ई वरना कार) मे 95_किलोग्राम अवैध गांजा के साथ परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि में प्रत्येक बैरियर पर पहले उतरा था, और पैदल जाकर आगे देखता था कि कोई पुलिस चैकिंग तो नही है, फिर गाड़ी लेकर आगे जाता था । मैं गांजा पहाड़ी क्षेत्रों से लाकर बिजनौर, मुरादाबाद क्षेत्रों में लोगो को बेचने मुनाफा कमाने जा रहा था । जिस संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्त के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक व कांउन्सलिंग भी की जा रही है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। माह जनवरी में जनपद पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 10 व्यक्तियों के विरुद्ध 10 अभियोग पंजीकृत कर 169 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा व 800 ग्राम चरस बरामद की गयी।

Post a Comment

0 Comments