जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सेना की बीच मुठभेड़ में बीते शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले का जवान निखिल दायमा शहीद हो गए। महज 19 वर्षीय निखिल की उरी में पहली पोस्टिंग थी।
राष्ट्रीय : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सेना की बीच मुठभेड़ में बीते शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले का जवान निखिल दायमा शहीद हो गए। महज 19 वर्षीय निखिल की उरी में पहली पोस्टिंग थी। भिवाड़ी के सैदपुर गांव का लाल निखिल दायमा की पार्थिव देह शनिवार को दिल्ली पहुंचेगी। वहां से शव शहीद के पैतृत गांव सैदपुर लाया जाएगा।
सिर्फ 19 साल की उम्र है।
बताया जा रहा है कि पुलवामा के त्राल इलाके के मंडूरा में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मजाहिदीन के तीन आतंकियों को मार गिराया था लेकिन लेलहर ककपोरा इलाके में एक और एनकाउंटर जारी है। दो से तीन आतंकी अब भी छिपे हुए हैं। और सेना का दूसरा एनकाउंटर अभी जारी है। शुक्रवार को इससे पहले सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मार गिराया था।
बता दें जानकारी मिली पुलवामा के त्राल इलाके के मंडूरा में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मजाहिदीन के तीन आतंकियों को मार गिराया था लेकिन लेलहर ककपोरा इलाके में एक और एनकाउंटर हुआ था। शुक्रवार को इससे पहले सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मार गिराया था। ये मुठभेड़ शनिवार को भी चली। कई आतंकियों के छुपने की खबर पर ऑपरेशन जारी था।
यह भी पढ़े : मणिपुर हमले में उत्तराखंड का लाल शहीद, परिवार में कोहराम
13 जनवरी को ही छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर लौटे थे
निखिल के ताऊ जीत दायमा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को उन्हें सेना की ओर से निखिल दायमा की शहादत की सूचना मिली है। पार्थिव देह दिल्ली होते हुए शनिवार दोपहर को उनके गांव सैदपुर लाई जाएगी। निखिल 13 जनवरी को ही छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर लौटे थे। 2019 को इंडियन आर्मी ज्वाइन की थी।
ट्रेनिंग के बाद उरी में पोस्टिंग मिली थी।बता दें कि निखिल अपने परिवार से तीसरे फौजी थे। इनके पिता मंजीत दायमा चालक व माता सविता देवी हाउसवाइफ हैं। निखिल के दाता मुनिलाल दायमा भारतीय सेना में सूबेदार और बड़े दादा दीनदयाल दायमा कैप्टन पद पर सेवाएं दे चुके हैं।
0 Comments