गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में राम मंदिर मॉडल की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर मॉडल पर आधारित झांकी को इस बार प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है।


दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर मॉडल पर आधारित झांकी को इस बार प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में राम मंदिर मॉडल पर आधारित झांकी के लिए प्रदेश को प्रथम पुरस्कार देंगे। 

उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस वर्ष के गणतंत्र दिवस में उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी को प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त, सारी टीम को दिल से बधाई। गीतकार विरेंद्र सिंह को विशेष आभार कल दिल्ली में मा. रक्षा मंत्री जी पुरस्कार प्रदान करेगें। बता दें कि जैसे ही यह झांकी राजपथ से गुजरी कई लोगों ने खड़े होकर स्वागत किया और तालियां बजाई।

वहीं, राजपथ पर झांकी का आगमन होते ही सोशल मीडिया में भी इसकी तस्वीरें वायरल हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, जहां अयोध्या सियाराम की देती समता का संदेश.., कला और संस्कृति की धरती धन्य-धन्य उत्तर प्रदेश... पंक्तियां लिखकर झांकी की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की।

Post a Comment

0 Comments