Breaking News : उत्तराखंड के यहाँ पेपर मिल में हुआ भीषण धमाका, दो मजदूरों के चिथड़े उड़े

काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल में बीती रात्रि शनिवार गैस का टैंक फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जिस टैंक पर मजदूर मरम्मत का काम कर रहे थे उसमें गैस का दबाव काफी अधिक होता है।


उत्तराखंड : काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल में बीती रात्रि शनिवार गैस का टैंक फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जिस टैंक पर मजदूर मरम्मत का काम कर रहे थे उसमें गैस का दबाव काफी अधिक होता है। इस दौरान दोनों मजदूर टैंक पर चढ़ कर काम करने लगे। कि तभी जोर की आवाज के साथ टैंक फट गया और मजदूरों के चिथड़े उड़ गये। इस घटना से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, बताया जा रहा कि मृतक मजदूर किसी निजी कंपनी की ओर से ठेके पर कार्यरत थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसे में मृत मजदूरों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही है, वहीं हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को भेजी गई है। खबर लिखे जाने तक मृतकों के बारे में पूरा विवरण नहीं मिल सका है।

Post a Comment

0 Comments