उत्तराखंड : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, हरिद्वार को नहीं बनने देंगे वुहान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऐसा जोखिम नहीं लेंगे कि हरिद्वार वुहान बन जाए, हमारी पहली लड़ाई कोविड के खिलाफ है। इसी बात को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने एसओपी जारी की है।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऐसा जोखिम नहीं लेंगे कि हरिद्वार वुहान बन जाए, हमारी पहली लड़ाई कोविड के खिलाफ है। इसी बात को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने एसओपी जारी की है। मुख्यमंत्री ने ऐसा कहकर संकेत साफ कर दिए हैं कि इस बार का कुंभ श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या के लिहाज से सीमित और सुरक्षित होगा। केंद्र की एसओपी जारी होने के बाद अब राज्य सरकार को अपने स्तर से दिशा-निर्देश जारी करने हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार पहले भी हरिद्वार कुंभ में महामारी फैल चुकी है, तब हजारों लोगों की मृत्यु हो गई थी। कोई भी ऐसा काम नहीं होना चाहिए, जिससे जोखिम बढ़े। मुख्यमंत्री के बयान से साफ है कि कोरोना को लेकर सरकार किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। उनकी इस प्रतिक्रिया को केंद्र की एसओपी के आधार पर लागू होने की प्रबल संभावना के तौर पर देखा जा रहा है।

राज्य सरकार भी जारी करेगी एसओपी

केंद्र सरकार की एसओपी जारी होने के बाद अब राज्य सरकार के स्तर पर भी कुंभ को लेकर नई एसओपी जारी होगी। राज्य सरकार को रोज आने वाले श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या तय करनी है। राज्य की एसओपी में कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण की व्यवस्था, बॉर्डर पर खास तैनाती की व्यवस्था करनी होगी। साथ ही मेले में कोविड की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए भी उपाय करने होंगे।

Post a Comment

0 Comments