डेविड वार्नर की बेटी है विराट कोहली की फैन, पहनी Virat Kohli के नाम की जर्सी

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की नन्ही बेटी इंडी रे (Indi Rae) हैं। विराट की फैन होने के चलते कोहली ने अपनी साइन की हुई जर्सी वार्नर की बेटी इंडि को गिफ्ट की थी।


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की दीवाने न सिर्फ भारत में है, बल्कि पूरी दुनिया में वो खास पसंद किए जाते हैं। उनके फैंस की लिस्ट में अब एक नया नाम शामिल हो गया है। वो और कोई नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की नन्ही बेटी इंडी रे (Indi Rae) हैं। 

जानकारी अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शनिवार को एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी बेटी को कोहली की टेस्ट जर्सी पहने देखा जा सकता है। इंडी यह जर्सी पहने काफी खुश नजर आ रही। वार्नर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, "मुझे पता है कि हमने सीरीज गंवा दी है लेकिन हमारे यहां एक बहुत ही खुशहाल लड़की है। धन्यवाद @ virat.kohli for your play जर्सी, इंडी इसे प्यार करती है।

 

विराट की जबरदस्त फैन है वार्नर की बेटी

बता दें विराट कोहली की फैन फालोइंग जबरदस्त है। नवंबर में, एक रेडियो चैट शो में वार्नर की पत्नी कैंडिस ने खुलासा किया कि उनकी बीच वाली बेटह कोहली की बहुत बड़ी प्रशंसक है। ट्रिपल एम सिडनी रेडियो स्टेशन से बात करते हुए, कैंडिस ने कहा था, "हम बैकयार्ड में क्रिकेट खेलते हैं। मजेदार बात यह है कि मेरी बेटियां कभी-कभी वार्नर बनकर क्रिकेट खेलती हैं, कभी-कभी वे फिंच (एरोन फिंच) बन जाती हैं लेकिन मेरी बीच वाली बेटी हमेशा विराट कोहली बनना चाहती है। मैं मजाक नहीं कर रही हूं, उसका पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली है।'

कोहली ने गिफ्ट की थी अपनी जर्सी

विराट की फैन होने के चलते कोहली ने अपनी साइन की हुई जर्सी वार्नर की बेटी इंडि को गिफ्ट की थी। वहीं टीम इंडिया की ओर से स्टैंड-इन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन को ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलने के लिए हस्ताक्षरित जर्सी भेंट की थी। लियोन, जो 100 टेस्ट खेलने वाले शेन वार्न और ग्लेन मैकग्राथ के बाद केवल तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं, ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 399 विकेट लिए हैं।

तीन बेटियों के पिता हैं वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर घर 3 नन्ही परियां है। इनके नाम हैं इवी मे (Ivy Mae), इंडी रे (Indi Rae) और इसला रोज (Isla Rose). जब वॉर्नर क्रिकेट में बिजी रहते हैं तो उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) तीनों बेटियों का पूरा ख्याल रखती हैं।

Post a Comment

0 Comments