महाराष्ट्र के ज़िला यवतमाल के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के चलते 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह सैनिटाइजर पिला दिया गया। बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राष्ट्रीय : देशभर में पोलियो ड्रॉप पिलाया गया। इस बीच महाराष्ट्र के ज़िला यवतमाल में लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुनकर आपको रोंगटे खड़े हो सकते हैं। यवतमाल के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के चलते 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह सैनिटाइजर पिला दिया गया। बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन सभी बच्चों की उम्र 5 साल से कम की है। यवतमाल जिले के घटंजी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ये चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुरुआत में बच्चों को उल्टियां होने लगीं, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। घटना के बाद हरकत में आए प्रशासन ने डॉक्टर, हेल्थकर्मी और आशा वर्कर को सस्पेंड कर दिया है। यवतमान डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के सीईओ श्रीकृष्ण पांचाल ने इस घटना की जानकारी दी है।
12 children, under 5 yrs of age, were given drops of sanitizer instead of polio vaccine in Yavatmal. They were admitted to hospital & are well now. A health worker, doctor & ASHA worker will be suspended for probe: Shrikrishna Panchal, CEO, Yavatmal District Council #Maharashtra pic.twitter.com/w1AEj9wjEt
— ANI (@ANI) February 1, 2021
0 Comments