चमोली आपदा : टनल के पास ऋषिगंगा नदी में जलस्‍तर बढ़ा, रेस्क्यू ऑपरेशन रुका, अलर्ट जारी

चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद हुए हादसे के बाद से जारी राहत और बचाव कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है। ऋषिगंगा नदी में जलस्तर फिर से बढ़ने के मद्देनजर सभी लोगों को अलर्ट रहने और इलाका खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।


उत्तराखंड : चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद हुए हादसे के बाद से जारी राहत और बचाव कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है। ऋषिगंगा नदी में जलस्तर फिर से बढ़ने के मद्देनजर सभी लोगों को अलर्ट रहने और इलाका खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां तपोवन सुरंग में अबतक 34 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता है।

यह भी पढ़े : चमोली आपदा में लखीमपुर खीरी के इस युवक की हुई शिनाख्‍त, अब तक मिले चुके हैं 33 शव

जानकारी मुताबिक़, चमोली में तपोवन विष्‍णुगाड परियोजना की टनल में फंसे लोगों को रेस्‍क्‍यू करने में पल-पल नई चुनौती पेश आ रही है। बुधवार मध्‍यरात्रि ड्रिल करके काम कर रही टीम का पता लगाने की जिस रणनीति पर काम शुरू किया गया था, सुबह 11 बजे उसे बदलना पड़ा। अब फिर से मुख्‍य टनल की सफाई कर टी प्‍वाइंट की तरफ बढ़ने की रणनीति पर काम करने का फैसला किया गया है। 6 मीटर ड्रिल के बाद लोहे का जाल और कंक्रीट की मजबूत सतह मिलने के चलते और गहराई में ड्रिलिंग संभव नहीं हो पा रही है।

यह भी पढ़े : चमोली आपदा, बचाव दल व टेक्निकल टीम कर रही सर्वे, ड्रिलिंग का चल रहा काम - DIG ITBP अपर्णा कुमार

इसीलिए ड्रिलिंग रोककर अब फिर से मुख्‍य टनल से मलबा हटाने का काम शुरू किया जा रहा है। टनल के भीतर रविवार से 34 लोग फंसे हुए हैं। ये सभी फलशिंग टनल में काम करने गए थे। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि बचाव अभियान के तहत हम कल तक सुरंग में मलबा हटाने का काम कर रहे थे। अंदर देखने के लिए हमने छोटी सुरंग में ड्रिलिंग भी शुरू की थी, लेकिन मशीन के टूटते ही इसे अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

बता दें चमोली पुलिस के अनुसार नदी में पानी का स्तर बढ़ रहा है, आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क किया जा रहा है। लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और घबराएं नहीं। टनल के पास से पानी निकालना हुआ शुरू, रोका गया राहत और बचाव कार्य।

यह भी पढ़े : अपनों के इंतजार में उम्मीद लगाए बैठे हैं परिवार वाले, पूछ रहे एक सवाल- आखिर वो कब आएंगे

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि चमोली जिले में ऋषिगंगा नदी में जलस्‍तर बढ़ने के कारण बचाव अभियान अस्थायी रूप से रोका गया है। निचले इलाकों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं। 

देखें वीडियो  

Post a Comment

0 Comments