Budget 2021 : इस राज्य की CM ने Budget को बताया जन विरोधी, इसमें असंगठित क्षेत्र के लिए कुछ नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट 2021 को जन विरोधी बजट करार दिया है। उन्होंने पेपरलेस बजट को एक छलावा करार दिया है।


राष्ट्रीय : केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में आज 2021 का बजट पेश कर दिया। पीएम मोदी ने उनके बजट की तारीफ की है। लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट 2021 को जन विरोधी बजट करार दिया है। उन्होंने पेपरलेस बजट को एक छलावा करार दिया है।

जानकारी मुताबिक़, सीएम ममता को केंद्र के वादों पर भरोसा नहीं। उन्होंने बजट को लेकर जारी बयान में कहा है हर साल केंद्र सर गलत वादे करती है। इस बार केंद्र सरकार ने भारत के पहले पेपरलेस बजट हर क्षेत्र में बेचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बजट में असंगठित क्षेत्र की न तो कंपनियों के लिए कुछ है और न ही उसमें काम करने में गरीब मजदूरों के लिए। 

यह भी पढ़े : Budget 2021, मोटी सैलरी पाने वालों को लगा झटका, पढ़े पूरी ख़बर

बता दें कि कोरोना संकट के बीच आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहला पेपरलेस बजट पेश किया। बजट में सबसे ज्यादा तवज्जो स्वास्थ्य क्षेत्र को केंद्र सरकार ने दी हैं। इसके बाद बुनियादी ढांचा और रक्षा क्षेत्र के दिया हैं। मध्यम वर्ग के लिए बजट में कुछ नहीं हैं। इनकम टैक्स स्लैब में इस बार कोई फेरबदल नहीं किया गया है। हां, किसानों को मिलने वाले एमएसपी में बढ़ोतरी जरूर की गई है।

यह भी पढ़े : Budget 2021, 2 फ़रवरी से ही महंगी होगी शराब, जानें क्या हुआ सस्ता-क्या महंगा

आपको बता दें ANI न्यूज़ ने ट्वीट किया है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट को लेकर कहा है, "यह जन विरोधी बजट है। वे (केंद्र सरकार) हमेशा गलत बयान देते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "भारत के पहले पेपरलेस बजट ने लगभग हर क्षेत्र को बेच दिया है। इस बजट में असंगठित क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं है।"

Post a Comment

0 Comments