हमने सचिन-विराट के शतक देखे हैं लेकिन अब पेट्रोल-डीज़ल की सेंचुरी देख रहे हैं: महाराष्ट्र CM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर रविवार को कहा, "हमने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के शतक देखे हैं लेकिन अब हम सब पेट्रोल-डीज़ल की सेंचुरी देख रहे हैं।



महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के शतक देखे हैं, लेकिन अब हम पेट्रोल और डीजल के शतक देख रहे हैं। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन लगाने के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन लगाने की हमारी कोई इच्छा नहीं है। मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कहा कि "मास्क पहनें और लॉकडाउन को ना कहें। गौरतलब है कि देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है। 

इसके विरोध में कई सियासी दलों के नेता केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने कहा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मार्च या अप्रैल महीने तक रसोई गैस, डीज़ल और पेट्रोल की कीमतों में कमी की संभावना जताई है।

Post a Comment

0 Comments