गुलाम नबी आज़ाद के PM की तारीफ पर कांग्रेस नेता हरीश रावत बोले ये बात, पढ़े पूरी ख़बर

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, जिस पर अब कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है।


उत्तराखंड : कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, जिस पर अब कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री के लिए चायवाला शब्द हम सबकी जुबान पर गुलाम नबी आजाद ने ही चढ़ाया था। बता दें की आज जम्मू में आज़ाद ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपनी असलियत नहीं छुपाते हैं।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, "आजाद जी की हर बात में कोई उद्देश्य नहीं ढूंढना चाहिए. लेकिन देश में फिलहाल मंहगाई बढ़ रही है, किसान परेशान हैं। ऐसे में मोदी जी की तारीफ भूसे में सुई ढूंढने जैसा है। हालांकि आजाद ने किस भाव से बात कही है, वो वही जानते हैं। कल तो उन्होंने देश के हालात पर चिंता भी व्यक्त की थी।"

ANI ट्वीट के मुताबिक़, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत ने जो पब्लिक सेक्टर खड़ा किया था उस पब्लिक सेक्टर को बेचकर पूंजीपतियों के खजाने भरने जा रहे हैं। इस सरकार में सिर्फ दो ही लोग निर्णय लेते हैं।

Post a Comment

0 Comments