पिथौरागढ़ जनपद के हिस्से में शनिवार को एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। जिले की महिला क्रिकेटर श्वेता वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चयनित की गई हैं।
उत्तराखंड : पिथौरागढ़ जनपद के हिस्से में शनिवार को एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। जिले की महिला क्रिकेटर श्वेता वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चयनित की गई हैं। श्वेता को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में स्थान दिया गया है।
साउथ अफ्रीका (SA) के खिलाफ 7 मार्च से शुरू हो रही एक दिवसीय 5 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उत्तराखंड की बेटी श्वेता वर्मा का भी चयन हुआ है। थल निवासी विकेट कीपर बल्लेबाज श्वेता वर्मा मिताली राज की कप्तानी में खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
बता दें, जिले के थल कस्बे की रहने वाली श्वेता उत्तर प्रदेश की टीम से क्रिकेट खेलती हैं। शनिवार को बीसीसीआइ ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की। टीम में श्वेता विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलेंगी। बचपन से ही क्रिकेट से बेहद लगाव रखने वाली श्वेता इससे पूर्व इंडिया ए टीम में भी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। एकता और मानसी के बाद श्वेता उत्तराखंड से तीसरी महिला खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम में चुनी गईं हैं।
श्वेता ने इंटर तक खुद क्रिकेट की बारीकियां सीखी। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए अल्मोड़ा पहुंची। जहां क्रिकेट कोच लियाकत अली ने उनकी प्रतिभा को तराशा। उन्होंने श्वेता को बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भी बारीकियां सिंखाई। इसके बाद श्वेता हाइलैंडर स्पोट्र्स एकेडमी काशीपुर पहुंची। जहां संजय ठाकुर के निर्देशन में उन्होंने प्रशिक्षण लिया।
अपनी मेहनत और लगन से शनिवार को भारतीय महिला टीम का हिस्सा बनी। भारतीय टीम में उनके चयन से उत्तराखंड के खेल जगत में खुशी की लहर है। अर्जुन अवार्डी कै.हरिदत्त कापड़ी ने कहा कि श्वेता की सफलता उत्त्राखंड की बालिकाओं को खेल जगत में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित करेगी।
बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली श्वेता की मां कमला वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, जबकि पिता मोहन लाल वर्मा का काफी समय पहले निधन हो चुका है। श्वेता का एक बड़ा भाई भी है।
श्वेता के कोच लियाकत अली ने बताया कि करीब सात साल पहले थल में श्वेताके खेल की चर्चा उन्होंने किसी से सुनी तो उसे अल्मोड़ा बुलाया और उसे प्रशिक्षण देना शुरू किया। इसके बाद काशीपुर की हाईलेंडर क्रिकेट एकेडमी में भी उसने क्रिकेट की बारीकियां उनसे सीखीं।
0 Comments