सोमवार को काठगोदाम से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। आज सोमवार को काठगोदाम से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
यह भी पढ़े : पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, घर से हुआ फरार
प्राप्त जानकारी के अनुसार काठगोदाम से नई दिल्ली के लिए ट्रेन छूटने के बाद जैसे ही ट्रेन हिमालयन पब्लिक स्कूल के पास पहुंची तभी अचानक एक व्यक्ति शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में दो गाड़ियों में जबरदस्त भिडंत, दो की मौके पर ही मौत
बता दें, घटना के बाद इंजन लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगा कर गाड़ी को रोककर घटना की सूचना काठगोदाम रेलवे स्टेशन और हल्द्वानी रेलवे स्टेशन अधीक्षकों को दी.मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : बिजनौर हाईवे पर उत्तराखंड रोडवेज बस में लगी आग, 12 लोग घायल
0 Comments