हरिद्वार जिले में एक खौफनाक मामला सामने आया है। हरिद्वार के लक्सर समीप पथरी थाना क्षेत्र के शिवगढ़ गांव के एक शख्स ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया।
उत्तराखंड : हरिद्वार जिले में एक खौफनाक मामला सामने आया है। हरिद्वार के लक्सर समीप पथरी थाना क्षेत्र के शिवगढ़ गांव के एक शख्स ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि शख्स नशे का आदी है। नशे को लेकर ही दोनों के बीच झगड़ी की बात सामने आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच में जुट गई। आरोपित मौके से फरार है।
जानकारी मुताबिक़, पथरी क्षेत्र के गांव शिवगढ़ में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक शिवगढ़ निवासी ममता की शादी गांव के ही जगपाल से हुई थी। उनके चार बच्चे हैं। जगपाल नशे का आदी बताया जा रहा है।
शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि ममता ने अपने पति को नशा करने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और जगपाल ने कुल्हाड़ी से ममता पर हमला कर दिया। पथरी थाना प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि जगपाल फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
0 Comments