उत्तराखंड : कोटद्वार में अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के विश्राम के लिए सर्किट हाउस की तैयारी

अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के विश्राम के लिए कोटद्वार में सर्किट हाउस निर्माण की तैयारी शुरू हो गई। इसके लिए राजस्व विभाग की उस भूमि को चयनित किया गया है


कोटद्वार : अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के विश्राम के लिए कोटद्वार में सर्किट हाउस निर्माण की तैयारी शुरू हो गई। इसके लिए राजस्व विभाग की उस भूमि को चयनित किया गया है, जहां अंग्रेजी शासनकाल में खाम अधीक्षक का बंगला व कर्मियों के आवास हुआ करते था।

कोटद्वार में अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के रात्रि विश्राम के लिए प्रशासन के पास कोई उचित व्यवस्था नहीं है। कहने को क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग व वन विभाग के विश्राम गृह हैं, लेकिन वन विभाग के विश्राम गृह को छोड़ अन्य विश्राम गृह ऐसी स्थिति में नहीं कि इनमें अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों को रुकवाया जा सके। क्षेत्र में भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (भाइलि) की इकाई का भी विश्राम गृह है, जो अन्य तमाम बंगलों की अपेक्षा बहुत बेहतर है व प्रशासन अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के रुकने की व्यवस्था इसी बंगले में करता है।

क्षेत्र में बेहतर विश्राम गृह की कमी को देखते हुए प्रशासन ने कोटद्वार में सर्किट हाउस के निर्माण का निर्णय लिया है। इसके लिए ग्रास्टनगंज क्षेत्र में दूरदर्शन केंद्र से सटी राजस्व विभाग की भूमि का चयन किया गया है। जिस भवन में दूरदर्शन केंद्र का संचालन किया जा रहा है, अंग्रेजी शासनकाल में वह खाम अधीक्षक का बंगला हुआ करता था।

सर्किट हाउस के लिए चयनित भूमि में खाम अधीक्षक कर्मचारियों के आवास हुआ करते थे, जो वर्तमान में खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने बताया कि सर्किट हाउस निर्माण के लिए जिला योजना से बजट की व्यवस्था की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments