कोटद्वार : एक युवक ने भाई के सिर पर पत्‍थर से वार कर की हत्‍या, पढ़े पूरा मामला

नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम भरतपुर में एक भाई ने दूसरे भाई के सिर पर पत्थर से वार की उसकी हत्या कर दी। युवक पत्नी की हत्या के आरोप में दिल्ली में सजा काट रहा था और लॉकडाउन के चलते पैरोल पर छूट कर घर आया था।


कोटद्वार :
पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम भरतपुर में एक भाई ने दूसरे भाई के सिर पर पत्थर से वार की उसकी हत्या कर दी। युवक पत्नी की हत्या के आरोप में दिल्ली में सजा काट रहा था और लॉकडाउन के चलते पैरोल पर छूट कर घर आया था। धुमाकोट थाने के अंतर्गत गौलीखाल चैक पोस्ट पर पहुंचे ग्राम भरतपुर निवासी अनूप सिंह पुत्र स्व.चंद्र सिंह ने पुलिस को सूचित किया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके भाई वीरेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई है। 

बताया कि भाई का शव घर से कुछ दूर पड़ा है। सूचना मिलते ही धुमाकोट थाना प्रभारी विनय कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। इधर, वीरेंद्र की पुत्री हिमानी ने अज्ञात व्यक्ति पर उनके पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए धुमाकोट थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी।

यह भी पढ़े : कोटद्वार पुलिस ने 500 ग्राम अवैध चरस के साथ एक को किया गिरफ्तार

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मेरा भाई दिल्ली जेल से लॉकडाउन के दौरान पैरोल पर गांव आया था। रात को मेरे और मेरे भाई वीरेन्द्र सिंह नेगी के बीच किसी बात को लेकर कहसुनी हो गयी जिस पर मेने पत्थर से उसके सिर पर वार किया जिससे वह घर के आगंन मे गिर कर बेहोश हो गया ।उसक बाद मैंने अपने भाई को बेहोशी की हालत मे घर के आगंन से खींच कर गांव के रास्ते पर डाल दिया जहाँ पर उसकी मृत्यु हो गयी। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

जानकारी मुताबिक़, गुरुवार रात दोनों भाइयों में शराब के नशे में मारपीट हुई और इस दौरान अनूप ने वीरेंद्र के सिर पर वार कर दिया, जिससे वीरेंद्र जमीन पर गिर पड़ा। घायल वीरेंद्र को अनूप घसीटते हुए घर से कुछ दूर ले गया और उसे वहीं छोड़ अपने कमरे में सोने चला गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अनूप को वीरेंद्र की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Post a Comment

0 Comments