कोटद्वार : जंगल में आग बुझाने गए दो वन कर्मियों की मौत

गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा  रेंज के जंगल में लगी आग बुझाने गए दो वन कर्मियों की मौत हो गई। मरने वालों में एक फॉरेस्टर और एक फॉरेस्ट गार्ड है। मौत का कारण चट्टान से गिरकर बताया जा रहा है।


गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा  रेंज के जंगल में लगी आग बुझाने गए दो वन कर्मियों की मौत हो गई। मरने वालों में एक फॉरेस्टर और एक फॉरेस्ट गार्ड है। मौत का कारण चट्टान से गिरकर बताया जा रहा है। वन अधिकारियों ने दोनों वन कर्मियों के शवों को जंगल से बरामद कर लिया है। दोनों वनकर्मी अन्य कर्मियों के साथ जंगल में लगी आग को बुझाने गए थे।

जानकारी के मुताबिक वन क्षेत्राधिकारी पोखड़ा रेंज राखी जुयाल ने बताया कि बुधवार को रेंज के अंतर्गत ल्वीठा के पास जंगल में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर आग बुझाने के लिए मौके पर करीब चार वन कर्मियों की टीम को भेजा गया था। वन दारोगा 55 वर्षीय दिनेश लाल निवासी पौड़ी मल्ली और वनरक्षक 51 वर्षीय हरिमोहन निवासी गाड़ की वीणा पोखड़ा ब्लॉक निवासी भी इस टीम में शामिल थे। 

यह भी पढ़े : अपनों के इंतजार में उम्मीद लगाए बैठे हैं परिवार वाले, पूछ रहे एक सवाल- आखिर वो कब आएंगे

इन दोनों को उनके साथी कर्मी घटनास्थल से कुछ पहले एक स्थान पर बैठा कर चले गए। जब वे आग बुझाकर वापस लौटे तो उन्हें ये दोनों मौके पर नहीं मिले। इस पर उन्होंने उनकी खोजबीन की। कुछ दूरी पर उनका बैग दिखाई दिया। आगे देखने पर पता लगा की दोनों चट्टान से नीचे गिरे हुए थे। 

इसमें से हरिमोहन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दिनेश लाल गंभीर रूप से घायल मिले। इस पर दिनेश लाल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांवखाल ले जाने लगे। रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के कानूनगो और राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर मौजूद हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़े : कोटद्वार में अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के विश्राम के लिए सर्किट हाउस की तैयारी

Post a Comment

0 Comments