उत्तराखंड : चलती बाइक पर युवक को पड़ा मिर्गी का दौरा, जाने फिर क्‍या हुआ

नैनीताल में हल्द्वानी रोड स्थित त्रिमूर्ति के पास बाइक सवार युवक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिस कारण वह बाइक समेत रपट कर सड़क पर जा गिरा।


उत्तराखंड : जनपद नैनीताल में हल्द्वानी रोड स्थित त्रिमूर्ति के पास बाइक सवार युवक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिस कारण वह बाइक समेत रपट कर सड़क पर जा गिरा। राहगीरों और पुलिस की मदद से उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां युवक को उपचार दिया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़,  मनोरा निवासी हिमांशु गजपति सोमवार दोपहर घर से नैनीताल की ओर आ रहा था। त्रिमूर्ति के समीप चलती बाइक में उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिससे वह बाइक समेत सड़क पर जा गिरा। गनीमत रही कि बाइक पैराफिट से टकराकर रुक गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। वाहन चालकों और राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। 

मौके पर पुलिस को सूचना के बाद एसओ तल्लीताल विजय मेहता अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां युवक को उपचार दिया गया।

Post a Comment

0 Comments