काशीपुर नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। कार व स्कूटी की भिड़ंत में एक युवक की जान चली गई। हादसे में घायल दूसरे युवक को काशीपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
उत्तराखंड : रामनगर के काशीपुर से एक दुःखद ख़बर सामने आई है। काशीपुर नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। कार व स्कूटी की भिड़ंत में एक युवक की जान चली गई। हादसे में घायल दूसरे युवक को काशीपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जबकि तीसरे युवक का रामनगर हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
जानकारी अनुसार, बुधवार को मालधन चौड़ नई बस्ती शिवनाथपुर निवासी मुकेश पुत्र नंद लाल अपने दो दोस्तों के साथ हिम्मतपुर ब्लॉक में रहने वाली अपनी बहन के घर जा रहा था। हिम्मतपुर में ही मोड़ पर काशीपुर की ओर से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर रूक गई। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घायलों को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। उनी गंभीर हालत को देखते हुए मुकेश व उसके दोस्त को काशीपुर निजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया था। रास्ते में मुकेश उर्फ टैक्सी पुत्र नंदलाल ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के लिए उसका शव सरकारी चिकित्सालय काशीपुर में रखा गया है। डेढ़ महीने के भीतर दुर्घटना की यह छठी घटना है। जिसमें छह लोगों की जान चली गई।
डेढ़ महीने के भीतर छह लोगों की गई जान
28 दिसंबर को वीरपुर लच्छी गांव में टैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हुई थी। 16 जनवरी को एसबीआई के डिप्टी मैनेजर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद 17 जनवरी को काशीपुर हाइवे पर स्कूटी सवार युवती को कार ने कुचल दिया था। 25 जनवरी को वीरपुर लच्छी गांव में टैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई थी। अब काशीपुर हाइवे पर एक और युवक की जान चली गई।
0 Comments