OTT Platform में जल्द होंगी नई गाइडलाइन जारी, नहीं दिखेगी अश्लीलता

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने संसद में स्पष्ट किया कि वह जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म्स को लेकर गाइडलाइंस जारी करने जा रहे हैं नई गाइडलाइंस करीब-करीब तैयार हो चुकी है और जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा



OTT प्लेटफॉर्म की डिमांड लॉकडाउन में बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है बड़े निर्माता-निर्देशक की भी रुचि फिल्मों से  OTT प्लेटफॉर्म की ओर देखा जा रहा है जिस वजह से अब बड़े एक्टर्स भी OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं इन एक्टरों में ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर जैसे एक्टर का नाम शामिल है

पिछले कुछ दिनों में वेबसीरीज को लेकर काफी बवाल भी देखा गया है अपनी सीरीज को हिट करवाने के लिए कई बार निर्माता-निर्देशक लोगों की आस्था, भावनाओं से भी खेलते देखे गए हैं हाल ही में Amazon Prime की वेब सीरीज 'तांडव' और 'मिर्जापुर' को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा गया जहां तांडव में हिंदू आस्था का मजाक उड़ाने को लेकर देशभर में विरोध किया गया तो वहीं मिर्जापुर शहर की छवि खराब करने को लेकर मिर्जापुर के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया गया

नई गाइडलाइंस जल्द होंगी जारी

हालांकि बीते कुछ दिनों से लोग जमकर सोशल मीडिया पर OTT प्लेटफॉर्म्स को रेगुलेट करने की बात कर रहे हैं जिसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने संसद में स्पष्ट किया कि वह जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म्स को लेकर गाइडलाइंस जारी करने जा रहे हैं खबरों की मानें तो नई गाइडलाइंस करीब-करीब तैयार हो चुकी है और जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा

बता दें कि नई गाइडलाइंस के जारी किए जाने के बाद कंटेंट को निर्माता-निर्देशक जैसा चाहें वैसा नहीं परोस पाएंगे बल्कि भाषा और सामग्री पर विशेष ध्यान देना होगा OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लील शब्दों के साथ ही अश्लीलता से भरा हुआ सीन, कंटेन्ट में सेक्सुअल डिस्क्रिमिनेशन दिखाने को लेकर कई शिकायत दर्ज की जा चुकी है

Post a Comment

0 Comments