कल से शुरू हो रहा टीकाकरण का दूसरा चरण, जानें- किन अस्पतालों में लगेगा मुफ्त में और कहां देने होंगे 250 रुपये

दूसरे चरण के लिए सरकार ने कुछ खास तरह की तैयारियां की हैं। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दिशानिर्देश भी जारी किेए गए हैं। सरकार ने निजी अस्पतालों की एक सूची जारी की है जो देशव्यापी कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।


राष्ट्रीय : पूरे देश में सोमवार यानी 1 मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। दूसरे चरण के लिए सरकार ने कुछ खास तरह की तैयारियां की हैं। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दिशानिर्देश भी जारी किेए गए हैं। सरकार ने निजी अस्पतालों की एक सूची जारी की है जो देशव्यापी कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। 

जानकारी मुताबिक़, प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के टीके की एक डोज के लिए अधिकतम 250 रुपये लिए जाएंगे। पहली मार्च से 60 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गो के लिए और 45 से 59 साल के ऐसे लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। सरकारी अस्पतालों में टीका मुफ्त लगाया जाएगा, जबकि निजी केंद्रों पर कीमत देकर टीका लगवाया जा सकेगा। कोरोना के टीके में जो 250 रुपये लिए जा रहे हैं, इसमें 150 रुपये टीके की कीमत है और 100 रुपये सर्विस चार्ज के तौर पर वसूले जाएंगे।

Read More @Jagran

Post a Comment

0 Comments