हरियाणा के कैथल में रहने वाले एक परिवार ने बेटे की शादी के कार्ड पर किसानों के नेता सर छोटू राम और शहीद भगत सिंह की फोटो छपवाई है। इसके साथ में शादी के कार्ड पर एक स्लोगन छपा है 'No Farmer No Food.'
शादी के कार्ड पर किसान आंदोलन का नारा
हरियाणा में कैथल के गांव धुंदरेडी में एक परिवार ऐसा है, जिनके बेटे की शादी 20 फरवरी 2021 को तय की गई है। इन लोगों ने शादी के कार्ड पर किसानों के नेता सर छोटू राम और शहीद भगत सिंह की फोटो छपवाई है।इसके साथ में शादी के कार्ड पर एक स्लोगन छपा है 'No Farmer No Food.' इस स्लोगन का मतलब है कि किसान नहीं तो खाना नहीं। सभी जानते हैं कि यह स्लोगन इन दिनों ट्रेंड में है। इस वजह से अब यह स्लोगन शादी के कार्ड पर भी आ गया है।
बता दें कि कमलदीप जिनकी शादी है, वह उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं।कमलदीप के पिता प्रेम सिंह गोयत ने बताया कि सरकार तीन कृषि कानून लेकर आई है, जिसका किसान पहले दिन से ही विरोध कर रहे हैं। अब सरकार ने इंटरनेट भी बंद कर दिया है। सोशल मीडिया पर हमारी आवाज नहीं जा पा रही है। ऐसे में हमारे गांव के हर वर्ग के लोग इस आंदोलन से जुड़े हुए हैं और बढ़-चढ़कर चंदा भी दे रहे हैं।
जन-जन तक किसानों की बात पहुंचाने की मुहिम
उन्होंने आगे कहा कि किसानों का यह संदेश हर किसी तक पहुंचना चाहिए। इसलिए हमने कार्ड के ऊपर 'No Farmer No Food' छपवाया है। अगर किसान की खेती नहीं रही तो हम खाना कैसे खाएंगे। यह बात जन-जन तक पहुंचनी चाहिए। हमारा सहयोग इस आंदोलन को है इसलिए हमने यह काम किया है। हमने शादी के 300 कार्ड छपवाए हैं।
0 Comments