उत्तराखंड में नहीं बढ़ा गन्ने का मूल्य, जानें किस रेट से बेच सकेंगे किसान

प्रदेश में सरकार ने पेराई सत्र 2020-21 के लिए चीनी मिलों पर गन्ना खरीद के लिए मूल्य निर्धारित कर दिया है, लेकिन मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।


उत्तराखंड : प्रदेश में सरकार ने पेराई सत्र 2020-21 के लिए चीनी मिलों पर गन्ना खरीद के लिए मूल्य निर्धारित कर दिया है, लेकिन मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। गत वर्ष की तरह किसानों को खरीदे गए गन्ने का भुगतान किया जाएगा। गन्ना एवं चीनी विकास विभाग ने गन्ना मूल्य तय करने का आदेश जारी किया है।जिसमें चीनी मिल के गेट तक अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 327 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 317 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया।

इसके अलावा क्रय केंद्रों से गन्ने को चीनी मिलों तक पहुंचाने के लिए परिवहन करने पर 11 रुपये प्रति क्विंटल कटौती की जाएगी। प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह जिले में सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादन होता है। 

उत्तराखंड चीनी विकास फेडरेशन के प्रबंध निदेशक एवं सचिव चंद्रेश यादव ने कहा कि पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य तय करने के आदेश जारी किए गए हैं। गत वर्ष की तरह ही चीनी मिलों पर गन्ना क्रय करने का मूल्य तय किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments