कक्षा 10 और कक्षा 12 में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल आज, 2 फरवरी 2021 को जारी किया जाएगा।
राष्ट्रीय : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी। परीक्षाएं 4 मई से शुरू होगी। 10वीं कक्षा की परीक्षा 7 जून को खत्म हो जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षा का समापन 10 जून को होगा। इस बार 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। सुबह की शिफ्ट का एग्जाम 10.30 बजे से 01.30 बजे तक चलेगा और दोपहर की शिफ्ट का एग्जाम ढाई बजे से साढ़े 5 बजे तक चलेगा। सुबह की शिफ्ट के लगाए गए स्कूल स्टाफ को दोपहर की शिफ्ट में नहीं लगाया जाएगा। आमतौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं और यह मार्च में खत्म हो जाती हैं। लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर परीक्षा में देरी हुई है।
ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे 10वीं और 12वीं के लिए टाइम-टेबल
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: 'क्लासेज 10, 12 डेटशीट्स' लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: कक्षा 10/12 परीक्षा का कार्यक्रम तिथिवार स्क्रीन पर दिखाई देगा
स्टेप 4: डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंट आउट लें
सीबीएसई ने कहा है कि डेटशीट परीक्षा शुरू से करीब तीन माह पहले जारी कर दी गई है ताकि विद्यार्थी अपना स्टड प्लान बना सकें और महामारी के चलते हुए पढ़ाई के नुकसान से उबर सकें। 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा के मुख्य पेपरों के बीच पर्याप्त गैप दिया गया है। इससे विद्यार्थियों में तनाव कम होगा और वह बेहतर तरीके से तैयारी कर सकेंगे।
दो शिफ्ट में होगी सीबीएसई 12वीं की परीक्षा
इस बार 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। 12वीं की परीक्षाओं को कम दिनों में कराने के लिए यह फैसला लिया गया है। सुबह की शिफ्ट का एग्जाम 10.30 बजे से 01.30 बजे तक चलेगा और दोपहर की शिफ्ट का एग्जाम ढाई बजे से साढ़े 5 बजे तक चलेगा। सुबह की शिफ्ट के लगाए गए स्कूल स्टाफ को दोपहर की शिफ्ट में नहीं लगाया जाएगा।
पिछले वर्ष 45 दिनों के भीतर सीबीएसई परीक्षाएं सपन्न हुईं थीं जबकि इस बार परीक्षाएं 39 दिनों में संपन्न हो जाएंगी। सीबीएसई 10वीं के कुल 75 और 12वीं के 111 विषयों की परीक्षा कराएगा। डेटशीट को इस तरह से बनाया गया है कि किसी भी दिन परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों की ज्यादा भीड़ न लगे। इससे कोविड-19 बचाव संबंधी गाइडलाइंस के साथ परीक्षा कराने में मदद मिलेगी।
सीबीएसई 10वीं परीक्षा के मुख्य पेपर व तारीखें
6 मई - इंग्लिश
10 मई - हिन्दी (कोर्स ए व बी)
15 मई - विज्ञान
17 मई - पेंटिंग
18 मई - म्यूजिक
20 मई - गृह विज्ञान
21 मई - मैथ्स
27 मई - सामाजिक विज्ञान
2 जून - संस्कृत
7 जून - कंप्यूटर एप्लीकेशन
सीबीएसई 12वीं परीक्षा के मुख्य पेपर व तारीखें
4 मई - इंग्लिश (इलेक्टिव व कोर)
5 मई - टेक्सेशन
8 मई - फिजिकल एजुकेशन
10 मई - इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, मीडिया, शॉर्टहैंड
12 मई - बिजनेस स्टडीज
13 मई - फिजिक्स/ एप्लाइड फिजिक्स
15 मई - रिटेल/ मास मीडिया
17 मई - अकाउंटेसी
18 मई - केमिस्ट्री
19 मई - पॉलिटिकल साइंस
21 मई - संस्कृत (इलेक्टिव व कोर)
24 मई - बायोलॉजी
25 मई - इकोनॉमिक्स
28 मई - सोशोलॉजी
29 मई - कंप्यूटर साइंस / आईटी
31 मई - हिन्दी (कोर व इलेक्टिव)
2 जून - ज्योग्राफी
3 जून - वेब एप्लीकेशन / टूरिज्म
5 मई - साइकोलॉजी
7 जून - गृह विज्ञान
10 जून - हिस्ट्री
11 जून - बायोटेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर
डेटशीट की घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की। उन्होंने कहा कि डेटशीट बनाते वक्त ये कोशिश की गई है का विद्यार्थियों के दो पेपर के बीच अच्छा गैप हो ताकि उन्हें तैयारी में किस तरह का तनाव महसूस न हो। मुझे पूरा भरोसा है कि इस डेटशीट के बाद सभी विद्यार्थी पूरी मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी करेंगे।
यहां देखें विस्तृत डेटशीट
CBSE 10th की डेटशीट
0 Comments