CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज शनिवार को नैनीताल में 4002.40 लाख लागत की आधा दर्जन से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने ‘‘घरैकि पहचाण चेलिक नाम’’ की शुरूआत टीआरसी सूखाताल मे आयोजित कार्यक्रम में की। इसके तहत परिवार की सबसे छोटी बेटी के नाम पर घर की पट्टिका लगाई जाएगी ताकि घर की पहचान बिटिया के नाम पर हो सके। इस परंपरा की शुरुआत नैनीताल जिले से की गई।
जानकारी मुताबिक़, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज शनिवार को नैनीताल में 4002.40 लाख लागत की आधा दर्जन से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसके बाद वह हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से शिष्टाचार भेंट के लिए पहुंचे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने नैनीताल से डोर टू डोर लगने वाली बेटियों के नाम की नेम प्लेट 'घरैकि पहचाण चेलिक नाम' लगाने का भी शुभारंभ किया। पट्टिका भेंट कर मुख्यमंत्री ने योजना का शुभारंभ किया। इससे पूरे प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को और गति मिलेगी।
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने ‘‘घरैकि पहचाण चेलिक नाम’’ की शुरूआत टीआरसी सूखाताल मे आयोजित कार्यक्रम में की। इसके तहत परिवार की सबसे छोटी बेटी के नाम पर घर की पट्टिका लगाई जाएगी ताकि घर की पहचान बिटिया के नाम पर हो सके। इस परंपरा की शुरुआत नैनीताल जिले से की गई। pic.twitter.com/rC939cQhBk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2021
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार को नैनीताल में नैनीताल-कालाढ़ूगी रोड में 69.85 लाख की लागत से केएमवीएन पार्किंग से बारात घर तक सरफेज पार्किंग और रूसी बैंड से तल्लीताल तक 48.04 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया।
0 Comments