ऑटो में सवार टीवी एक्ट्रेस ने कैमरा देखते ही छुपाया मुंह, देखें वीडियो

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' फेम रिधिमा पंडित का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायराल हो रहा हे उसमें वह ऑटो में वह ऑटो में ट्रैवल करती नजर आ रही हैं। न्हें कैमरा दिखता है वो अपना मुंह छिपाने लगती हैं।


मनोरंजन : टीवी के पॉपुलर सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' फेम रिधिमा पंडित का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायराल हो रहा हे उसमें वह ऑटो में वह ऑटो में ट्रैवल करती नजर आ रही हैं। न्हें कैमरा दिखता है वो अपना मुंह छिपाने लगती हैं। वहीं कैमरा मैन उनसे चलती ऑटो में पूछता है, 'कैसी हैं रिधिमा मैम, आज ऑटो में कहां है आपकी मर्सिडीज़।' इस पर ​रिधिमा बोलती हैं सर्विस के लिए गई है।'  

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' फेम रिधिमा पंडित इस शो से काफी हिट हुईं हैं। रिधिमा ने इस सीरियल में एक रोबोट का किरदार निभाया था जो कि दर्शको के बीच काफी पसंद किया गया था। इसी शो के जरिए रिधिमा ने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। हालांकि अब ये सीरियल ऑफएयर हो चुका है। वहीं अब इसी बीच रिधिमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर फैंस जबदस्त कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया रहे हैं।  

बता दें कि रिधिमा पंडित का ये वीडियो मुंबई की है। इस वीडियो को फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए विरल ने लिखा, 'ये मजा कुछ अलग है।' इस पर एक्ट्रेस रिधिमा ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा, 'जब भी वो इस तरह से घर से बाहर निकलती हैं पैपराजी उन्हें पहचान लेते हैं, क्लिक कर लेते हैं।' 

आपको बता दें कि टीवी सीरियल के अलावा रिधिमा पंडित कई फेमस विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं। वहीं वह 'खतरों के खिलाड़ी-9' में भी नज़र आ चुकी हैं। रिधिमा को जी अवॉर्ड्स में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। यही नहीं रिधिमा बीते सप्ताह वह कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में भी नज़र आईं थीं। इसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया था। 

रिधिमा पंडित सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट और हॉट तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वहीं उनकी इन तस्वीरों और वीडियो को फैंस काफी पसंद भी करते हैं। 

देखें वीडियो

Post a Comment

0 Comments