उत्तराखंड काशीपुर के महुआखेड़ा पैगा के किसान विनोद कुमार के बेटे अंकित कुमार ने जंपिंग जैक प्रतियोगिता में दो बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एक बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर कीर्तिमान स्थापित किया है।
काशीपुर के महुआखेड़ा पैगा के किसान विनोद कुमार के बेटे अंकित कुमार ने जंपिंग जैक प्रतियोगिता में दो बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एक बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर कीर्तिमान स्थापित किया है। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय में अंकित बीवीएससी एंड हॉस्पिटेलिटी के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित जंपिंग जैक प्रतियोगिता में उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया था।
अंकित ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए 30 सेकंड में 73 जंपिंग जैक लगाकर रिकॉर्ड बनाया। यह प्रतियोगिता चार फरवरी को कराई गई थी। वहीं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए अंकित इसी प्रतियोगिता में दो बार अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए अंकित ने एक मिनट में 121 जंपिंग जैक लगाकर रिकॉर्ड बनाया। अंकित ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए ऑनलाइन आवेदन में फिटनेस सर्टिफिकेट और प्रतियोगिता की वीडियो बनाकर भेजी थी, जिसके आधार पर उनका चयन किया गया।
अंकित कुमार को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने की सूचना ई-मेल से प्राप्त हुई है। अंकित ने इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज होने का श्रेय शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रभारी अधिकारी डॉ. पूनम त्यागी एवं सह निदेशक डॉ. एचएस पपोला को दिया है। विवि कुलपति डॉ. तेज प्रताप, अधिष्ठाता पशु चिकित्सा डॉ. एनएस जादौन व अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. बृजेश सिंह, डॉ. एके उपाध्याय ने अंकित को शुभकामनाएं दी हैं।
0 Comments