9 जनवरी को एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से गई थी, लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। कैंट कोतवाली पुलिस इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि नाबालिक का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रदेश की राजधानी देहरादून में आपराधिक मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। अपहरण, दुष्कर्म, चोरी और ठगी जैसे मामलों ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। हालांकि उत्तराखंड पुलिस लगातार इस पर काम कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। बीते 9 जनवरी को एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से गई थी, लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। कैंट कोतवाली पुलिस इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि नाबालिक का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गुमशुदा के तलाश के लिए मोबाइल नंबर की लोकेशन डिटेल ली गई। जांच में पता चला कि शिवम निवासी ग्राम कुसूडी सागरपुर, थाना महाराजगंज, जनपद रायबरेली किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। बीते रविवार को किशोरी को नोएडा से सकुशल बरामद कर लिया गया है। वहीं, आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज लिया है।
0 Comments