फतेपुर निवासी रेनू धारियाल को लंबे बालों की ऐसी चाहत हुई कि सात फीट 11 इंच लंबे बालों के कारण उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।
हल्द्वानी के फतेहपुर निवासी रेनू धारियाल ने अपने बालों के कारण अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है। महिलाओं में अपने बालों को लेकर काफी क्रेज रहता है। महिलाओं में बालों की स्टाइल को लेकर बड़ा क्रेज देखा गया है। एक समय महिलाओं में लंबे बालों का काफी प्रचलन था। इसके बाद साधना कट समेत कई प्रयोग प्रचलन में आए।
फतेपुर निवासी रेनू धारियाल को लंबे बालों की ऐसी चाहत हुई कि सात फीट 11 इंच लंबे बालों के कारण उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। सेना में जवान मनोज धारियाल की पत्नी रेनू को बचपन से बड़े बाल रखने का शौक रहा। कड़ी मेहनत के बाद उन्हें 7.11 फीट लंबे बाल रखने में सफलता मिली तो उन्होंने इसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की बालों की समस्या, बालों की ग्रोथ बढ़ाने के तरीकों को लेकर उन्होंने लांग हेयर उत्तराखंड नाम से यूट्यूब चैनल भी बनाया है।
0 Comments