उत्तराखंड में बनेंगे पांच बंदरबाड़े : वन मंत्री

बंदरों की समस्या को देखते हुए राज्य में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चिडि़यापुर, केदारनाथ वन प्रभाग और दानीबांगर में बंदरबाड़े स्थापित किए जाएंगे। 



उत्तराखंड :
वन मंत्री डा.हरक सिंह रावत ने विधायक चंदन रामदास के मूल प्रश्न और विधायक बिशन सिंह चुफाल व राम सिंह कैड़ा के अनुपूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि प्रत्येक जिले में बंदरबाड़े बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा अभिलेखों में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बंदरों की समस्या को देखते हुए राज्य में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चिडि़यापुर, केदारनाथ वन प्रभाग और दानीबांगर में बंदरबाड़े स्थापित किए जाएंगे। 

इनके लिए केंद्र से धनराशि भी मंजूर हो गई है। इन बाड़ों में करीब 40 हजार बंदरों को पकड़कर रखा जा सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि चिड़ियापुर और रानीबाग के रेसक्यू सेंटरों में अभी तक 38115 बंदरों को पकड़कर लाया गया और फिर इनका बंध्याकरण किया गया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से पकड़कर बंदरों को यहां न छोड़ा जाए, इसके लिए वन समेत सभी विभागों को सीमा पर चैकिंग सशक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments