बागेश्वर के डीएम विनीत कुमार ने भी कुछ ऐसा ही किया है। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने 9 गरीब-बीमार बच्चों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है जिन्हें इलाज की जरूरत है।
उत्तराखंड : आपको बता दें, दुनिया में इंसानियत अभी खत्म नहीं हुई है, इस बात का अहसास दिलाते हैं। जिले बागेश्वर के डीएम विनीत कुमार ने भी कुछ ऐसा ही किया है। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने 9 गरीब-बीमार बच्चों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है जिन्हें इलाज की जरूरत है। इसके लिए डीएम साहब ने 67500 रुपये की धनराशि अवमुक्त की है।
जानकारी मुताबिक़, बता दें कि इन बच्चों का चयन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुआ था। योजना के तहत गरीब और वंचित वर्ग के 9 बच्चों को सर्जरी आदि के लिए अल्मोड़ा, फोर्टिस अस्पताल देहरादून, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल, देहरादून और जौलीग्रांट स्थित हॉस्पिटल ले जाया जाना था, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी कि वह जिले से शहर जाए और वहां रहकर इलाज कराए।
डीएम ने इन परिवारों की परेशानी को समझा और बच्चों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में भेजने और वापसी के लिए 67500 रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित आरबीएसके प्रोजेक्ट के तहत चुने गए इन 9 बच्चों की सर्जरी अल्मोड़ा और देहरादून के अस्पतालों में होनी है। ये बच्चे और उनके अभिभावक सर्जरी के लिए लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। बच्चों का समय पर इलाज कराया जाना जरूरी था।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जिलाधिकारी को बच्चों के परिजनों की आर्थिक दिक्कतों के बारे में बताया। डीएम ने भी प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करते हुए बच्चों के इलाज के लिए 67500 रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी। ताकि जिले के गरीब और वंचित परिवार के इन बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को ऐसे मामलों में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।
0 Comments