श्रीनगर के धारी देवी से लौटते समय रात्रि को एक बाइक ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालीगाड़ पुल (डुंगरीपंथ) के समीप खाई में गिर गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।
उत्तराखंड : जिले पौड़ी गढ़वाल शहर श्रीनगर के धारी देवी से लौटते समय रात्रि को एक बाइक ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालीगाड़ पुल (डुंगरीपंथ) के समीप खाई में गिर गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि घायल साथी को बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में स्कूटी सवार युवक ने राह चलते दो युवकों को मारी टक्कर, 01 की मौत 02 घायल
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, आशुतोष नगर (ऋषिकेश ) निवासी सुमित (25 वर्ष) और उसका भाई अमित पुत्र आदर्श प्रसाद कुड़ियाल काम के सिलसिले में पौड़ी आए थे। शुक्रवार रात वह अपने ममेरे भाई शिवांग रतूड़ी हाल निवास शक्ति विहार श्रीनगर के कमरे में ठहर गए। शिवांग यहां पॉलीटेक्निक कर रहा है। रात 10 बजे खाना खाने के बाद वह दोनों बाइक में एक अन्य साथी नवीन परमार के साथ धारी देवी घूमने निकल गए।
यह भी पढ़े : कोटद्वार के बालासौड़ में युवक ने की आत्महत्या
बता दें, रात लगभग एक बजे वापस आते समय सुमित व नवीन की बाइक कालीगाड़ पुल के समीप अनियंत्रित होकर खाई मेें गिर गई। जबकि अमित व शिवांग फरासू पहुंच गए। दुर्घटना के बाद नवीन ने फोन पर शिवांग को यह जानकारी दी। तब वह भी लौटे। इसी बीच किसी तरह नवीन सड़क तक पहुंच गया।
यह भी पढ़े : कोटद्वार पुलिस ने फौजी से बरामद की 4.50 ग्राम अवैध स्मैक, लेनी थी luxury Car
शिवांग और अमित सुमित को सड़क तक लाए। जहां से उसे 108 वाहन से बेस अस्पताल लाया गया। श्रीकोट चौकी के एसआई पीएस बुटोला ने बताया कि शनिवार सुबह चार बजे सुमित ने दम तोड़ दिया। जबकि नवीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
0 Comments