बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान समाज सेवा को जो मिशन शुरू किया, वो अलग-अलग रूपों में जारी है। अब सोनू ने देश का सबसे बड़ा ब्लड बैंक बनाने की योजना तैयार की है।
मनोरंजन : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान समाज सेवा को जो मिशन शुरू किया, वो अलग-अलग रूपों में जारी है। अब सोनू ने देश का सबसे बड़ा ब्लड बैंक बनाने की योजना तैयार की है, जिसका खुलासा उन्होंने एक वीडियो के ज़रिए सोशल मीडिया में किया। इस योजना का उद्देश्य रक्तदाताओं को उन लोगों से जोड़ना होगा, जिन्हें रक्त की ज़रूरत है।
अभिनेता सोनू सूद ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बताया गया है कि देश में हर रोज़ 12 हज़ार लोग रक्त ना मिलने की वजह से मर जाते हैं। आपके बीस मिनट किसी की जान बचा सकते हैं। आपको किसी की जान बचाने के लिए डॉक्टर होने की ज़रूरत नहीं है। वीडियो में रक्तदान की अपील की गयी है। इस वीडियो के साथ लिखा है- आइए जान बचाते हैं। आपका अपना ब्लड बैंक जल्द आ रहा है।
Let's save lives.
— sonu sood (@SonuSood) March 3, 2021
Your own Blood Bank coming soon.@IlaajIndia @SoodFoundation pic.twitter.com/ZaZIafx46Y
समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, सोनू इसके लिए सोनू फॉर यू नाम से एक ऐप लॉन्च करेंगे, जो रक्तदाताओं को ज़रूरतमंदों से जोड़ेगी। इस ऐप के ज़रिए जिसे रक्त की ज़रूरत है, वो रक्तदाता से संपर्क करेगा और रिक्वेस्ट मिलने पर रक्तदाता तुरंत अस्पताल जाकर रक्तदान कर सकेगा। इस ब्लड बैंक के ज़रिए दुर्लभ रक्त समूहों के रक्त की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी।
0 Comments