देहरादून में ठगी करने वाले शातिरों ने एक व्यक्ति से तीन लाख सात हजार रुपये की ठगी कर डाली। साइबर थाने की ओर से जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देहरादून में ठगी करने वाले शातिरों ने एक व्यक्ति से तीन लाख सात हजार रुपये की ठगी कर डाली। देहरादून के वसंत कुंज निवासी अनुज गुप्ता ने बताया कि 28 दिसंबर 2020 को उन्हें एक फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना नाम विराट शर्मा बताया और अनुज गुप्ता से कहा कि उनका नाम अमेज़न गिफ्ट के लिए चयन किया गया है। शातिर ने बताया कि पांच हजार रुपये का सामान खरीदने पर 60 हजार रुपये का इनाम मिलेगा।
शातिर ने गिफ्ट में पांच वस्तुओं की लिस्ट भेजी, जिसमें से अनुज गुप्ता ने लेपटॉप देने को कहा। पीड़ित ने शातिर की ओर से दिए खाता संख्या में पांच हजार रुपये डाल दिए। कुछ ही मिनटों में प्रकाश शर्मा नामक व्यक्ति ने फोन किया, जिसने खुद को सीनियर डिस्पेच मैनेजर बताया। प्रकाश शर्मा ने जीएसटी के नाम पर 10 हजार रुपये खाते में डलवा दिए। इस तरह अलग-अलग व्यक्तियों ने फोन करके कभी पैसे रिफंड के नाम पर तो कभी केवाईसी के नाम पर अनुज गुप्ता से पैसे ठग लिए। इंस्पेक्टर वसंत विहार देवेंद्र चौहान ने बताया कि साइबर थाने की ओर से जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0 Comments