उत्तराखंड : 11 मार्च को महाशिवरात्रि शाही स्नान, हरकी पैड़ी पर संतों की नहीं होगी रैपिड जांच

हरिद्वार कुंभ में महाशिवरात्रि के अवसर पर 11 मार्च को महाशिवरात्रि के शाही स्नान के दिन हरकी पैड़ी पर संतों की थर्मल स्क्रीनिंग और रैंडम एंटीजन कोविड जांच नहीं की जाएगी।


उत्तराखंड : हरिद्वार कुंभ में महाशिवरात्रि के अवसर पर 11 मार्च को महाशिवरात्रि के शाही स्नान के दिन हरकी पैड़ी पर संतों की थर्मल स्क्रीनिंग और रैंडम एंटीजन कोविड जांच नहीं की जाएगी। मालवीय घाट पर केवल एक मेडिकल टीम तैनात रहेगी। हालांकि मेला क्षेत्र और बॉर्डर पर श्रद्धालुओं की रैंडम जांच के लिए 50 टीमें तैनात रहेंगी।

जानकारी मुताबिक़, स्नान पर्वों के दौरान हरकी पैड़ी और मालवीय घाट पर श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग और रैंडम कोविड जांच के लिए बूथ बनाए जाते हैं। महाशिवरात्रि के शाही स्नान के दिन हरकी पैड़ी पर जांच बूथ नहीं लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने थर्मल स्क्रीनिंग के लिए 100 टीमें बनाई हैं। वहीं कोविड जांच के लिए भी इस बार टीमों की संख्या 40 से बढ़ाकर 50 की गई है। वहीं एंबुलेंस की संख्या को बढ़ाकर 32 से 54 किया जाएगा।

यह भी पढ़े : देवस्थानम बोर्ड ने किया कोरोना जांच के लिए सिक्स सिग्मा को अनुरोध पत्र भेजे जाने के दावे का खंडन

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मेला पुलिस, जिला प्रशासन व मेला प्रशासन की इस संयुक्त बैठक में जिलाधिकारी ने हर सेक्टर में विभागों के अफसरों और सेक्टर मजिस्ट्रेट को क्विक रिस्पांस टीम बनाने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में निकली पुलिस की 2000 बम्पर भर्ती, जानिए आवेदन तारीख

ANI न्यूज़ ट्वीट के मुताबिक़, संजय गुंज्याल,IG, कुंभ मेला को लेकर बताया है कि 11 मार्च को सुबह 8 बजे तक आम लोग हर की पौड़ी में शाही स्नान कर सकते हैं उसके बाद ये जगह आम लोगों के लिए बंद हो जाएगा। इस दौरान अखाड़ों का शाही स्नान रहेगा। शहर के कोर क्षेत्र में वाहन की आवाजाही बंद रहेगी और अपर रोड पर वन-वे सिस्टम रहेगा।

Post a Comment

0 Comments