उत्तराखंड : खुफिया विभाग और पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा, पिछले तीन साल से रह रहा था

बीती रात कलियर से एक बंगलादेशी नागरिक को पकड़ा है। वो पिछले 3 साल से कलियर में ही रह रहा था। फिलहाल, पुलिस ने उसपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।


उत्तराखंड : धर्मनगरी हरिद्वार का कलियर क्षेत्र बांग्लादेशियों का अड्डा बनता जा रहा है जो कि बेहद चिंताजनक बात है। खुफिया विभाग और पुलिस की टीम ने बीती रात कलियर से एक बंगलादेशी नागरिक को पकड़ा है। वो पिछले 3 साल से कलियर में ही रह रहा था। फिलहाल, पुलिस ने उसपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, एसओ जगमोहन रमोला ने बताया कि 3 साल से आरोपी हरिद्वार में ही रह रहा था और इस बात की भनक किसी को भी नहीं थी। बीते शुक्रवार की रात को पुलिस और खुफिया विभाग ने मिलकर बांग्लादेशी को पकड़ा और उससे सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में बांग्लादेशी ने अपना नाम मोहम्मद सरवर हुसैन बताया। 

बांग्लादेशी की उम्र 65 वर्ष बताई जा रहे हैं और वह बांग्लादेश के जिला बाघेर हॉट का बताया जा रहा है। वह 3 वर्ष से कलियर में रह रहा है। इससे पहले वह 12 साल कोलकाता में और राजस्थान के अजमेर में 3 साल रहा। अजमेर के बाद वह सीधा हरिद्वार आ गया और 3 साल से वह हरिद्वार में डेरा डाले बैठा है। बांग्लादेशी को पकड़ कर उसको जेल में भेज दिया गया है और उसके ऊपर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0 Comments