उत्तर प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, अलीगढ़ में आपस में भिड़ीं दो रोडवेज बसें, 4 की मौत

अलीगढ़ में हरियाणा रोडवेज की दो बसों की आपस में टक्कर हो गई। इसके कारण 4 लोगों की मौत हो गई। अलीगढ़ के ज़िलाधिकारी ने बताया, “एक बस का टायर फटने से वो दूसरी बस से टकरा गई।


उत्तर प्रदेश :
आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। अलीगढ़ में हरियाणा रोडवेज की दो बसों की आपस में टक्कर हो गई। इसके कारण 4 लोगों की मौत हो गई। अलीगढ़ के ज़िलाधिकारी ने बताया, “एक बस का टायर फटने से वो दूसरी बस से टकरा गई। इसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। क़रीब 30 लोग घायल हैं और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।”

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के बल्लभगढ़ डिपो की बस अलीगढ़ से बल्लभगढ़ जा रही थी। तभी गांव करसुआ के पास बस के अगला पहिया फट गया और बस अनयंत्रित होते हुए डिवाइडर पर होती हुई दूसरी साइड पहुंच गई। बसों की टक्‍कर इतना जबरदस्‍त थी कि, भीषण था कि, बस का अगला बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया। तो वहीं, हादसे में घायल लोगों को आनन-फानन में मलखान सिंह जिला अस्पताल भेजा गया है एवं मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच भी शुरू कर दी है।


Post a Comment

0 Comments