जनपद हरिद्वार से एक सड़क हादसे की ख़बर सामने आई है। जनपद हरिद्वार के बहादराबाद स्थित गंगनहर में एक कार गिर गई। घटना आज गुरुवार देर शाम की है।
उत्तराखंड : जनपद हरिद्वार से एक सड़क हादसे की ख़बर सामने आई है। जनपद हरिद्वार के बहादराबाद स्थित गंगनहर में एक कार गिर गई। घटना आज गुरुवार देर शाम की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी के नजदीक यह हादसा हुआ।
घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार चारदीवारी तोड़कर गंगनहर के अंदर समा गई। कार में कौन और कितने लोग सवार थे, पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि ज्वालापुर निवासी गुलफाम अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ कार में पिरान कलियर दरगाह से वापस रुड़की लौट रहेे थे। गाड़ी ड्राइवर मंसूर चला रहा था। रानीपुर झाल के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर मंसूर नियंत्रण खो बैठा और दीवार से टकराने के बाद कार गंगनहर में जा गिरी।
बता दें, खिड़की खुलने पर गुलफाम जैसे-तैसे निकल आया। जबकि गुलफाम की पत्नी शाहिना, छह साल का बेटा अलीशान, दो साल की बेटी गुलिश्ता और ड्राइवर मंसूर कार सहित गंगनहर में डूब गए। हादसे से ज्वालापुर के पांवधोई इलाके में कोहराम मचा है। बड़ी संख्या में लोग दुर्घटनास्थल पर जमा हैं, अंधेरा होने के कार नजर नहीं आ रही है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी क्राइम प्रदीप राय आदि मौके पर हैं।
0 Comments