देश का पहला हीलिंग सेंटर उत्तराखंड के जिले अल्मोड़ा शहर रानीखेत में तैयार हो चुका है। हीलिंग सेंटर यानी वन उपचार केंद्र। जापान में यह सबसे पहले इस्तेमाल किए जाने लगे थे।
उत्तराखंड : देश का पहला हीलिंग सेंटर उत्तराखंड के जिले अल्मोड़ा शहर रानीखेत में तैयार हो चुका है। हीलिंग सेंटर यानी वन उपचार केंद्र। जापान में यह सबसे पहले इस्तेमाल किए जाने लगे थे। रानीखेत के कालिका में इसे 13 एकड़ के जंगल में बनाया गया है। यहां मोबाइल व कैमरा ले जाने पर मनाही है। ताकि ध्यान सही से लग सके।
जानकारी मुताबिक़, मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान संजीव चर्तुवेदी ने बताया कि हीलिंग सेंटर में चार तरह की गतिविधियां होगी। जिनसें मानसिक तनाव दूर होने के साथ शरीर को तंदरूस्त रखने में भी मदद मिलेगी। जापान में 1982 के राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत इसे लागू किया गया था।
जागरण न्यूज़ पोर्टल अनुसार, इन जगहों के वन एवं प्रकृति आधारित उपचार पद्धति माना जाता है। जिसमें मानव इंद्रियों की संवेदना को प्रकृति से जोड़कर मानसिक व शारीरिक समस्याओं का उपचार होता है। ताकि मानसिक शांति की की अनुभूति हो सके।
0 Comments